पीएम मोदी के दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया में पंजाब सहित इन राज्यों के छात्रों को दी बड़ी राहत

पीएम मोदी के दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया में पंजाब सहित इन राज्यों के छात्रों को दी बड़ी राहत

नई दिल्लीः पंजाब, हरियाणा समेत छह राज्यों के विद्यार्थियों के दाखिले पर प्रतिबंध लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों ने यू टर्न ले लिया है। अब उन विद्यार्थियों को आशा की किरण नजर आने लगी है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में गुणवत्ता वाले यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की तैयारी कर रखी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दोनों देशों में सकारात्मक माहौल तैयार होने लगा है। यही वजह है कि जिन सात विश्वविद्यालयों ने प्रतिबंध लगाया था, उनमें एक ने दाखिला शुरू कर दिया है और दूसरी यूनिवर्सिटी ने एक जून से दाखिला देने के लिए अपने अधिकारिक एजेंट्स को सूचना दे दी है। इससे विदेशी स्टडी एजुकेशन इंडस्ट्री में खुशी की लहर दिखने लगी है। 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर बैन लगाने के मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा बुधवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया से दो दिन की यात्रा कर लौटे थे। सिडनी में 20 हजार लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि स्टूडेंट्स दोनों देशों को और करीब ला रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक-दूसरे की एजुकेशन डिग्रियों को मान्यता देने पर बातचीत आगे बढ़ी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दो विवि ने और बैन कर दिया था, जिससे विदेशी एजुकेशन इंडस्ट्री के अलावा ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहे छात्रों पर संकट गहराने लगा था।