बड़ी ख़बरः स्कूल में बच्ची से गैंगरेप, चपरासी गिरफ्तार, अन्य की तालाश जारी

बड़ी ख़बरः स्कूल में बच्ची से गैंगरेप, चपरासी गिरफ्तार, अन्य की तालाश जारी

नई दिल्लीः गाजीपुर के एक एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गाजीपुर थाना इलाके में एक एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची से गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में 54 साल के स्कूल ले चपरासी अजय को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। 22 मार्च को स्कूल के प्रिंसिपल ने कुछ अन्य टीचरों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस को दुष्कर्म की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके स्कूल में पढ़ने वाली 10 साल की छात्रा के साथ 14 तारीख को सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है। शिकायत के अनुसार, आरोपी छात्रा को स्कूल से एक अज्ञात जगह पर ले गया और उसे किसी अज्ञात पदार्थ के साथ बेहोश कर दिया।

बच्चे स्कूल में सुरक्षित नहीं तो कहां सुरक्षित : स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर इस मु्ददे को उठाया है। उन्होंने कहा कि 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया. स्कूल के चपरासी से इस वारदात को अंजाम दिया, ये मामला काफी गंभीर है। उन्होंने इस मामले पर दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी करने की बात कही है। साथ ही  सख्त एक्शन की मांग की है। स्वाति ने कहा कि बच्चे अगर स्कूल में भी सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां हैं।

बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में चपरासी गिरफ्तार

बता दें कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलने के बाद पीड़ित छात्रा को एलबीएस अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मेडिकल जांच और काउंसलिंग की गई। थाना गाजीपुर में धारा 363/328/376डी/506 आईपीसी और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद इस मामले में 54 साल के अजय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पिछले 10 सालों से एमसीडी स्कूल में चपरासी के रूप में काम कर रहा था। बहरहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

MCD स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची दुष्कर्म का शिकार

स्कूल में काम करने वाले चपरासी पर ही बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने उसको तो पकड़ लिया है अब सके साथ मिले अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। स्कूल में पड़ने वाली बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात से एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बच्ची की मेडिकल जांच तो पूरी कर ली गई है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है ताकि दुष्कर्म के दरिंदों को सजा दिलाई जा सके।