कांग्रेस सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप 

कांग्रेस सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप 
ऊना/सुशील पंडित: ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, पूर्व विधायक राकेश ठाकुर एवं एचपीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामकुमार ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के पहले दिन से लेकर आज दिन तक माफिया सरकार और प्रशासन के सिर पर बैठकर हर तरह की गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि बात चाहे नकली शराब कांड की हो या फिर अवैध खनन की इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की तस्करी की, सरकार और पुलिस माफिया पर लगाम लगाने में नकारा साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के नुमाइंदे माफिया पर लगाम कसने के झूठे दावे करते फिर रहे हैं लेकिन वह जनता को यह क्यों नहीं बताते कि उनकी नाक तले से प्रदेश में नकली शराब का गोरख धंधा चलता रहा और नकली शराब बनाने के लिए स्प्रिट जैसी चीजें अवैध रूप से हिमाचल में सप्लाई की जाती रहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए हैं और सरकार केवल मात्र आंकड़ों का मायाजाल पेज करके जनता को गुमराह करने में लगी है। कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा और पेंशनर पेंशन के लिए दर-ब-दर की ठोकरें खा रहे हैं। लेकिन सरकार सारे काम छोड़ कर केंद्र सरकार को कोसने में लगी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यदि कोई काम विकास का हो रहा है तो वह केवल मात्र केंद्र सरकार की प्रायोजित योजना मात्र है, जबकि मौजूदा प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए न तो कोई विज़न है और न ही उन कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिए सरकार की जेब में कोई पैसा। भाजपा नेताओं ने कहा कि अवैध खनन का धंधा जोर-शोर से फल फूल रहा है हालत यह है कि नालागढ़ से एक अधिकारी के मित्र की जेसीबी को छुड़ाने के लिए खुद अधिकारी को जोड़-तोड़ करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह पर पंजाब की लॉटरी की दुकान में अवैध रूप से खुलवा दी गई हैं, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से अवैध शराब के धंधे में माफिया चल जुड़े लोगों ने खूब पैसा कमाया है।