सावधान! पैन-आधार लिंक कराने के नाम पर हो सकती है ठगी

सावधान! पैन-आधार लिंक कराने के नाम पर हो सकती है ठगी

नई दिल्ली: सरकार ने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। हाल ही में आधार और पैन कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। इस बीच साइबर ठग लोगों को झांसा देकर अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आएं हैं। आगर आपके पास आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक करने का फोन या मेसेज आए तो सतर्क हो जाएं। एसी काल या मैसेज करने वाले जालसाज़ भी हो सकता है, जिसकी नज़र आपके खाते में जमा पैसे पर है। 

एसा ही एक मामला बल्लभगढ़ से सामने आया है। बल्लभगढ़ निवासी महिला ने बताया कि उनके पास 4 अप्रैल को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया और कहा कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। ऐसे में आपकी बैंकिंग सेवाएं बंद हो जाएंगी। इसके बाद आरोपी ने महिला से उसकी पैन कार्ड और आधार कार्ड डिटेल पूछी। महिला ने उससे ओटीपी शेयर कर दिया। गनीमत रही कि स्नेहा के खाते में पैसे नहीं थे, नहीं तो ठगी हो सकती थी।

साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल की मानें तो पैन और आधार कार्ड को गवर्नमेंट ने लिंक करने के लिए एक समय तय किया है। इसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं। वह लोगों के पास बैंक के नाम से मेसेज भेज रहे हैं और खाता बंद होने की चेतावनी देते हैं। जैसे ही लोग मेसेज में दिए लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनसे जालसाजी शुरू हो जाती है। कुछ लोगों को OTP भेजकर ठगी की जा रही है। पैन और आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर चेक करें। अगर पहले से लिंक है तो कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।