एंटी नारकोटिक्स टीम की अढ़ाई किलो चरस के साथ तीन लोग काबू किए

एंटी नारकोटिक्स टीम की अढ़ाई किलो चरस के साथ तीन लोग काबू किए
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश सीआईडी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा टीम ने 2.516 कि0ग्रा0 चरस सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवजीत सिंह की अगुवाई में सीआईडी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स को गुप्त सूचना मिली कि गांव लाल सिंगी उतराई पर दो कारें खड़ी हैं जिनके पास नशे का सामान हो सकता है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो कारों में सवार तीन युवकों से करीब अढ़ाई किलो चरस बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये हैं। एएनटीएफ टीम ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएनटीएफ एएसपी राजिंद्र जसवाल ने बताया कि एएनटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि गांव लालसिंगी में दो गाड़ियां खड़ी है जिसमें नशे की खेप है जिसके बाद उनकी टीम ने ऊना से झलेडा सड़क पर पहूंचकर गाड़ियों ) एचपी 87-एए 2933)व(एचपी 49-4053)की तलाशी ली तो टीम को एक कार से 2 किलो 556 ग्राम चरस बरामद हुई है। 
आरोपितों की पहचान बाला राम(30) पुत्र काटकू राम, निवासी गाँव टील वाली चौकी, तहसील व जिला मंडी, प्रकाश चन्द(43) पुत्र खेवा राम निवासी गाँव पधारनी, तहसील सैंज, जिला कुल्लू तथा हेम राज पुत्र चित्र सिंह निवासी सैगाली चौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा।