धूमधाम से मनाया बुधान तथा धनेत स्कूल में वार्षिक बितरण समारोह

धूमधाम से मनाया बुधान तथा धनेत स्कूल में वार्षिक बितरण समारोह

स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए 

ऊना/ सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान तथा धनेत में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक बितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाए गए।  दोनों कार्यक्रम में कुटलैहड़ के बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की तथा  बुधान स्कूल में तिलक राज बोहरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

सबसे पहले स्वागतम् गीत प्रस्तुत किया उसके बाद सरस्वती बंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया उसके बाद द्वीप प्रज्जविलत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बहीं पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नाटी राधा कृष्ण डांस पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी डांस,देश भक्ति गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बहीं पर वेटी बचाओ वेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान सहित अन्य प्रस्तुतियों द्वारा लोगों को जागरूक करने वाले नाटक प्रस्तुत किए गए।

बहीं पर बुधान स्कूल के प्रधानाचार्य -संदीप लखनपाल- तथा धनेत स्कूल के प्रधानाचार्य --शशी पाल ने स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे मुख्यतिथियों सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी सहित स्कूली छात्र छात्राओं के अभिभावकों पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।बहीं पर उसके बाद स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बहीं पर  स्कूल में मुख्यतिथि देवेंद्र भुटटो ने कहा कि मेरा सपना है। कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र शिक्षा का मॉडल बनकर उभरे। ओर छात्रों को कुटलैहड़ में अच्छी पढ़ाई मिले। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के शिक्षक और सरकार की तरफ से प्रतिनिधि बनकर हम कुटलैहड़ को शिक्षा के रुप में विकसित करेंगे। और कुटलैहड़ को शिक्षा हब बनायेगें। 

इस कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार,गौरी,रिया अंजू,खुशी,विशांत,अंशिता,इंदू, मुस्कान, पुजा,नेहा, विनय, शुभम, बंश, रोहित दीपक, लखविंदर, आदर्श, शिवम, रजत, संजय, अजय, रोविन, नितिश, पंकज, विवेक, सचिन, कार्तिक सहित अन्य छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्यों में उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार,सतीश कुमार,वलवंत सिंह, संगीता, प्रवीण, जगदीश,सविता, सतीश , मनिंदर, राजीव,धीरज, राकेश,कमल सिंह, रीना देवी, स्नेह लता, परमानंद, सोमेश, सुषमा, अंविका सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।