पंजाब से फरार हुआ अमृतपाल सिंह, जानें कहां रूका था वारिस पंजाब दे का प्रमुख!

पंजाब से फरार हुआ अमृतपाल सिंह, जानें कहां रूका था वारिस पंजाब दे का प्रमुख!

चंडीगढ़ः भगोड़े अमृतपाल सिंह को फरार हुए 6 दिन हो गए है, लेकिन अमृतपाल सिंह की तालाश में छापेमारी जारी है। वहीं अब बड़ी खबर सामने आई है कि अमृतपाल सिंह को हरियाणा में देखा गया है। पता लगा है कि 19-20 मार्च को शाहबाद के एक घर में अमृतपाल सिंह रुका था। शाहबाद हरियाणा-दिल्ली हाईवे पर पड़ता है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि महिला को अमृतपाल ने फोन करके कहा कि वह हरियाणा आ रहा है तथा उसके बाद उतराखंड ले कर जाया जाएगा। पुलिस महिला से जांच कर रही है तथा उसे पकड़े कर पंजाब लाया गया है। पंजाब के पड़ोसी राज्यों के अलावा उत्तराखंड में भी अमृतपाल के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुघरों की भी जांच की जा रही है। 

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक तलाश जारी है। पुलिस लगातार अमृतपाल को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है, लेकिन अमृतपाल अभी तक हाथ नहीं लगा है। इस बीच फरार अमृतपाल को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को जांच के दौरान पता चला कि अमृतपाल को 158 विदेशी खातों से फंडिंग की जा रही थी। इनमें से 28 खातों से 5 करोड़ से ज्यादा की रकम भेजी गई थी। इन खातों का कनेक्शन पंजाब के माझा और मालवा से है।

पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जांच में पता लगाया कि अमृतपाल सिंह 158 विदेशी खातों से फंडिंग उठा रहा था। एजेंसियों को इनमें से 28 अकाउंट ऐसे मिले हैं जिनसे 5 करोड़ से ज्यादा पैसा भेजा गया था। इन सभी अकाउंट का संबंध पंजाब के माझा और मालवा से है। ये भी सामने आया है कि अमृतसर, तरनतारन, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और फगवाड़ा के खातों का संबंध अमृतपाल से मिला है।