मेरी माटी मेरा देश के क्रियान्वयन में सभी कार्यकर्ताओं को भूमिका अदा करनी होगी: सत्ती

मेरी माटी मेरा देश के क्रियान्वयन में सभी कार्यकर्ताओं को भूमिका अदा करनी होगी: सत्ती
ऊना/ सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी की ऊना मंडल की बैठक वीरवार को ऊना के पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने बैठक की अध्यक्षता की तो विधायक सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से बैठक में उपस्थित हुए। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी की महत्वपूर्ण योजना मेरी माटी मेरा देश के क्रियान्वयन में सभी कार्यकर्ताओं को भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत 9 अगस्त से देशभर के प्रत्येक नगर और ग्राम से मिट्टी एकत्रित करने का अभियान शुरू किया गया है और इस मिट्टी को दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के निर्माण में उपयोग किया जाएगा। जबकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी द्वारा चलाए जाने वाले विशेष तिरंगा अभियान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए।

इस मौके पर विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि 14 अगस्त का दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभाजन "विभीषिका स्मृति दिवस " के रूप में मनाया जाएगा।14 अगस्त 1947 को हुए देश के बंटवारे को याद करते हुए एक काले दिवस के रूप में इसे हमेशा याद किया जाता रहेगा"। उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के संबंध में जनमानस तक हर जानकारी पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन 14 अगस्त शाम को सभी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर एकत्रित होंगे। जबकि 15 अगस्त को "राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर घर में लहराने "का भी लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि" 16 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि" के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सुबह 10:00 बजे श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। वही 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात "कार्यक्रम का भी प्रसारण करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना जाएगा। जबकि "30 अगस्त को रक्षाबंधन "के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा भारतीय सेनाओं के वीर सैनिकों को राखी बांधकर यह पर्व मनाया जाएगा। 
प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, राजकुमार पठानिया, रमेश भडोलिया, सागर दत्त भारद्वाज ,बलवीर बग्गा,पहु लाल भारद्वाज, रामचंद्र ,विजय लमलेडा, हरभजन मान ,राजेश प्रभाकर, जगदेव जग्गा,सतीश बनगढ़, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, रीना वासुदेवा, अनु ठाकुर ,बलबिंद्र कौर,ममता कश्यप,  पूर्व प्रधान कमला देवी, रेखा चौधरी ,इंदु बाला ,पुष्पा देवी ,उर्मिला चौधरी ,विनय शर्मा ,अनिल कुमार मोहित बेदी, जसविंदर मोनू, विकास शर्मा, चंदन कालिया बा बीडीसी के सभी सदस्य, जिला परिषद सदस्य ,भाजपा समर्थित प्रधान और उपप्रधान इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।