AAP ने चुनावी कैंपेन किया लॉन्च 

AAP ने चुनावी कैंपेन किया लॉन्च 

पोस्टर पर लिखा- जेल का जवाब वोट से

नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी ने आज अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को जेल में दिखाया गया है और पोस्टर में लिखा है कि जेल का जवाब वोट से। पार्टी दफ्तर के बाहर और अंदर बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं। संदीप पाठक, गोपाल राय, संजय सिंह, पंकज गुप्ता चुनावी कैंपेन लॉन्च करने के समय मौजूद रहे। एक तरफ जहां पार्टी ने अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री और AAP नेता आतिशी मर्लेना असम में तीन दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगी।

जानकारी के मुताबिक, आतिशी डिब्रूगढ़, सोनितपुर और दुलियाजान लोकसभा सीट पर आप प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगेंगी। इन सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी आबकारी नीति मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें दो बार ईडी कस्टडी में भेजा. दिल्ली के सीएम की जमानत याचिका पर तीसरी बार सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें पत्नी सुनीता केजरीवाल, वकील सहित छह लोगों से नियमानुसार मिलने की इजाजत है। 15 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत समाप्त होगी। उन्हीं राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई भी होनी है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जमानत पाने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन दोनों जगह से उन्हें निराशा हाथ लगी।