जालंधर रो़ड़ पर फाइनेंस कंपनी पर फायरिंग करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर रो़ड़ पर फाइनेंस कंपनी पर फायरिंग करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

आरोपियों में कपूरथला का एक कांस्टेबल भी शामिल

बटालाः जालंधर रोड़ पर स्थित पंजाब फाइनेंस के बंद दफ्तर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था। सूचना मिलने के बाद बटाला पुलिस ने कार्रवाई फाइनेंस कंपनी के मालिक के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस पार्टी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और मौके से 05 चले हुए खोल बरामद किए। दोषियों का पता लगाने के लिए पुलिस के सीनियर अधिकारी और सीआईए स्टाफ बटाला की टीम ने 24 घंटे के अंदर तीनों आराेपियाें को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल है।

मामले की जानकारी देते हुए बटाला के एसएसपी अश्वनी गोटियाल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि कुछ दिन पहले फाइनेंस कंपनी के मालिक को विदेशी नंबर से कॉल करके 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस ने बताया कि फाइनेंसर के दफ्तर के साथ Octave Showroom में काम करते आरोपी सौरव ने फाइनेंसर को अपना टारगेट बनया था। इस आरोपी के साथी सरताज सिंह और जश्नप्रीत सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि ये तीनों बचपन के दोस्त हैं।

आरोपी सरताज सिंह पंजाब पुलिस में जिला कपूरथला में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उनकी प्लानिंग के मुताबिक, सरताज सिंह का रिश्तेदार सतनाम सिंह निवासी कंडियाल जोकि विदेश में रहता है। उसने दीपिंदर सिंह निवासी यूएसए के जरिए फाइनेंसर को फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल करवाए। मामलों में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए हथियार 32 बोर पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, करेटा कार और एक्टिवा बरामद कर ली गई है।