मिड-डे मिल खाने से 150 बच्चे बीमार

मिड-डे मिल खाने से 150 बच्चे बीमार

बगहा : मिड डे मील खाने से 150 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना अभिभावकों को मिली तो अफरातफरी मच गई। मामला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी का है। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ बच्चों को इलाज के लिए बच्चों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इसमें 2 बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे अनुमंडल अस्पताल से रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में मिड डे मील का खाना NGO पहुंचाता है।

बताया जा रहा है कि स्कूल में 443 बच्चे नामांकित हैं। एक क्लास छोड़कर सभी बच्चों ने भोजन कर लिया था। हालांकि रामनगर में भर्ती बच्चों में 2 की स्थिति नाजुक है, जिन्हें रेफर किया गया है। इधर, लगातार बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, जहां पर चिकित्सा इलाज करने में जुटे हुए हैं। सोमवार को हुई इस घटना को लेकर कोई पदाधिकारी अस्पताल में नहीं पहुंचे थे। इधर, बच्चों के पेरेंट्स और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं। लोगों ने बताया कि आए दिन एनजीओ द्वारा खाना बनाने में लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है।