जालंधरः मुक़दमा दर्ज हुए 2 दिन बीत जाने के बाद BMS Fashion का मालिक पुलिस की पहुंच से बाहर

जालंधरः मुक़दमा दर्ज हुए 2 दिन बीत जाने के बाद BMS Fashion का मालिक पुलिस की पहुंच से बाहर

पीड़ित परिवार के आरोप सरेआम घूम रहा हमलावर, पुलिस नहीं कर रही आरोपी की गिरफ़्तारी 

मामला कपड़ा व्यापारी और उसके साथियों द्वारा गोलियां चलाने का 

जालंधर, ENS: महानगर के थाना आंठ के अंतगर्त आते संतोखपुरा में सोमवार देर रात घर पर में सो रहे परिवार पर गोलियां चलाने बाले बीएमएस फैशन के लक्ष्य वर्मा, प्रथम वर्मा और रूबी कश्यप के खिलाफ दर्ज हुए मुक़दमे को 48 घंटे से ऊपर का समय बीत चुका है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार संतोखपुरा निवासी विषु साहनी और हर्ष साहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोलियां चलाने वाले सरेआम घूम रहे है। उनका कहना है कि आरोपियों के सरेआम घूमने के कारण उन्हें अपनी जान को खतरा है। जिसके चलते वह अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

पीड़ित परिवार ने पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक हमला होने की 20 घंटे बीत जाने के बाद मुक़दमा दर्ज करना और आरोपितों की गिरफ़्तारी ना होने से हमलावरों के हौसले और बुलंद होंगे। पीड़ित परिवार ने कहा कि हमलावरों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए ताकि बदमाशों के मन में पुलिस का डर बना रहे। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर थाना 8 के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मुक़दमा दर्ज होने के बाद अलग-अलग टीमों का गठन कर किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। 

यह है मामला

सोमवार देर रात संतोखपुरा में घर पर में सो रहे परिवार पर गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को गोलियों के खोल बरामद हुए थे। घटना वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।