जालंधरः जुआ खेलते 22 गिरफ्तार, नगदी बरामद

जालंधरः जुआ खेलते 22 गिरफ्तार, नगदी बरामद

जालंधर, ENS: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामलों में 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 88 हज़ार रुपए नगदी और 2 ताशें बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम सरूप निवासी बस्ती दानिशमंदा, भारत भूषण निवासी भार्गव कैंप, श्याम लाल निवासी न्यू गोविंद नगर, सौरभ निवासी बस्ती दानिशमंदा, बंटी निवासी महेंद्रू मोहल्ला, जगदीश कुमार निवासी शिवाजी नगर, विनोद निवासी नूरपुर कॉलोनी, जतिंदर सिंह निवासी बस्ती शेख़, पवन निवासी प्रीत नगर, अवलाल सिंह निवासी न्यू रसीला नगर, अमनदीप सिंह, सुनील कुमार निवासी रविदास नगर, हिमांशु निवासी महेंद्रू कॉलोनी, रजिंदर सिंह निवासी सतनाम नगर, सुभाष निवासी बस्ती शेख, सुरेंद्रपाल निवासी बस्ती दानिशमदां, सुरज निवासी भार्गव कैंप, रिंकु, सोनू, सुदेश कुमार, रमेश कुमार और ललित राय न्यू सराजगंज के रूप में हुई है।

सी.आई.ए स्टाफ के प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गश्त के दौरान बबरीक चौक के पास मौजूद थी, जहां उन्हेंने जुआ खेल रहे 16 व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 50 हज़ार रुपए और दो ताशे बरामद की।

इसी तरह उनकी दूसरी पार्टी ने भार्गव कैंप में जुआ खेल 6 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।