महाविद्यालय बंगाणा में विश्व मानवाधिकार दिवस 2023 मनाया

महाविद्यालय बंगाणा में विश्व मानवाधिकार दिवस 2023 मनाया
ऊना/ सुशील पंडित: अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस 2023 मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के पहले दिन राजनीति विज्ञान के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बेहतर पोस्टर और स्लोगन राइटिंग का प्रदर्शन कर छात्रों को विश्व मानव अधिकार दिवस का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, बीए फर्स्ट की छात्रा साक्षी ने, द्वितीय स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा दीप्ति और नेहा ने ,तृतीय स्थान हीना ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम की छात्रा हेम पुष्पा ने, द्वितीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सानिया मेहता ने और तृतीय स्थान वंशिका कपील ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर कृष्ण चंद,प्रोफेसर कमलेश और रंजना शर्मा ने निभाया। इस अवसर पर  राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि इस वर्ष विश्व मानवाधिकार 2023 का विषय सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय है। दुनिया भर में मानवाधिकारों की सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है।  इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसमें लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है ताकि लोग समझ सकें कि मानवाधिकार दिवस क्या है?  मानवाधिकार वे बुनियादी अधिकार हैं जो इस धरती पर प्रत्येक व्यक्ति के पास हैं।  मानव अधिकार मौलिक अधिकार और स्वतंत्रताएं हैं।  इसके तहत व्यक्ति को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने का अधिकार है। इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति किसी व्यक्ति के धर्म, भाषा और जाति का उल्लंघन नहीं कर सकता क्योंकि ऐसे अधिकार उसे जन्म से ही मिले होते हैं। ये सभी चीजें मानवाधिकार के अंतर्गत शामिल हैं। मानवाधिकार के अंतर्गत महिला एवं पुरुष सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं, कोई छोटा या बड़ा नहीं है, मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य विश्व में व्याप्त यौन उत्पीड़न, बलात्कार, महिला जातिवाद, बाल शोषण, बाल श्रम, भेदभाव जैसी समस्याओं को समाप्त करना है।