महाविद्यालय ऊना में शुरू हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला मेरठ और लखनऊ के बीच खेला गया

महाविद्यालय ऊना में शुरू हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला मेरठ और लखनऊ के बीच खेला गया

ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में गुरुवार से शुरू हुई नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालयी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (उत्तर प्रदेश) की टीम  और लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ. हरि सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल, आयोजन सचिव डॉ राज कुमार और अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। आयोजन सचिव ने बताया कि गुरुवार को दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच पहला मुकाबला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (उत्तर प्रदेश) की टीम  और लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला, ऊना के मैदान पर खेला गया। जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित २० ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रन बना सकी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की शुरुआत अच्छी रही। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से कप्तान शिखा शलोट ने 5 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 15 रन अपनी टीम के लिए बनाए। लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम की गेंदबाज नेहा कुमावल सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर मेरठ विश्वविद्यालय  के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।


116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ विश्वविद्यालय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सभी बल्लेबाज 16.2 ओवरों में 61 रन पर ढ़ेर हो गई।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की टीम की तरफ से पूजा चौहान ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में तीन रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। काजल कश्यप और शिवानी राज ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट लिए। अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सका। इस प्रकार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की महिला क्रिकेट टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपना पहला मुकाबला जीत लिया। 


इस प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (उत्तर प्रदेश) और मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के बीच खेला गया। शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में बिना विकेट खोए 189 रन बनाए। कानपुर विश्वविद्यालय की सलामी बल्लेबाजों सिमरन भाटी ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए। श्वेता वर्मा ने 57 गेंदों पर 59 रन बनाए। 


189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। उसके बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से सिर्फ 50 रन बना सकी। जबकि 52 रन अतिरिक्त से बने। इस प्रकार कानपुर विश्वविद्यालय ने 82 रनों से मैच जीत लिया। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर भारत के 25 विभिन्न विश्वविद्यालय की टीमें भाग लेंगी।