ईसपुर में संघ की बैठक, नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

ईसपुर में संघ की बैठक, नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन
नंबरदारों की समस्याओं को हल करने के लिए चर्चा

ऊना/सुशील पंडित : क्षेत्र के तहत गांव ईसपुर में नंबरदार कल्याण महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संजीव दत्ता ने की। इस अवसर पर महासचिव रमेश जसवाल, हरदीप कुमार, विक्रम सिंह दत्त, सुभाष चंद, सुनील कुमार, रामकिशन, धर्मपाल, सुरजीत कुमार, सतीश कुमार, मनोहर लाल पाठक व सर्बजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न अहम मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए चर्चा की गई। जिसमे सर्वप्रथम निर्णय लिया गया कि महासंघ के सदस्यों को बैठक के समय ईसपुर उपतहसील कार्यालय में बैठने के प्रबंध हेतु नायब तहसीलदार को लिखित प्रस्ताव दिया जाएगा। इसी तरह सरवराह केस के लंबित मामलो को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जिन पर जल्द कार्रवाई करने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करने का निर्णय लिया गया।

महासंघ के प्रवक्ता विक्रम सिंह दत्त ने बताया कि मामला वसूलने के लिए उनके पास उपलब्ध ढालवाश को पिछले लम्बे अरसे से अपडेट नहीं किया गया है। जिसके चलते भारी दिक्क़त आ रही है। क्योंकि कई भूमि मालिकों ने अपनी जमीने बेच दी हुई है तथा कई नए मालिक बन चुके है। ऐसे हालातो में ढालवाश को दरुस्त किया जाना चाहिए। महासंघ के महासचिव रमेश जसवाल ने सुखाव दिया कि इसके लिए नायब तहसीलदार को लिखित रूप से अवगत करवाते हुए क्षेत्र से संबंधित पटवारियों को ढालवाश को अपडेट करने के निर्देश जारी करने बारे कहा जाएगा।

इसी के साथ महासंघ के सदस्यों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि महासंघ के जिलाध्यक्ष को प्रति माह जिला के विभिन्न हिस्सों में बैठके करने का सुझाव दिया जाएगा। ताकि नंबरदारों को आ रही दिक्क़तो की जानकारी हासिल हो सके और उनका समाधान करने की कोशिश की जा सके। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव दत्ता ने कहा कि सभी सदस्य जनहित के लिए राजस्व विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें। ईसपुर उपतहसील के नायब तहसीलदार विजय कुमार ने कहा कि उपतहसील के तहत सभी नंबरदारों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होने आश्वस्त किया कि बैठक के लिए स्थान मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा।