बेकाबू क्रेन चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 4 की मौत, देखें वीडियो

बेकाबू क्रेन चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 4 की मौत, देखें वीडियो

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। कई लोग घायल भी हो गए। दुर्घटना बाणगंगा क्षेत्र के भगत सिंह नगर में हुई जहां पुल से उतरते समय एक क्रेन ने पहले कार और रिक्शा को टक्कर मारी। फिर दो बाइक को रौंदते हुए आगे निकल गई। हादसा इतना वीभत्स था कि दोनों बाइक क्रेन के नीचे आ गए। करीब 50 मीटर तक क्रेन के साथ बाइक घिसटते रहे। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना के 15 घंटे बाद भी इसकी असली वजह का पता नहीं चल पाया है।

डीसीपी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि क्रेन मैसर्स सुरेंद्र शुक्ला एंड फर्म की है जिसे शुभा शुक्ला संचालित करती है। क्रेन का ड्राइवर अनीश सुपर कॉरिडोर से लौट रहा था। क्रेन की रफ्तार काफी तेज थी। ब्रिज से उतरते वक्त ड्राइवर स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाया और क्रेन ने आगे चल रहे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

दूसरी ओर, क्रेन के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि पुल से उतरते समय अचानक ब्रेक फेल हो गया और वह स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनीस ने कहा कि ब्रिज से उतरने के दौरान क्रेन का गियर अपने आप न्यूट्रल हो गया था। उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल हो गए। फिर उसने आगे चल रहे वाहनों को सामने से हटने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन शोरगुल में किसी को सुनाई नहीं दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रेन की स्पीड तो ज्यादा थी ही, ड्राइवर एक बस से आगे निकलने की होड़ कर रहा था। क्रेन के आगे जय बाबा बाल हनुमान ट्रैवल्स की बस जा रही थी। ड्राइवर उससे आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। स्पीड ज्यादा होने के कारण वह नियंत्रण नहीं रख पाया और यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की बातों में दम लगता है क्योंकि पुलिस की जांच में क्रेन सही पाई गई है। क्रेन का गियर और ब्रेक सही हालत में हैं। पुलिस अब एमटीओ से तकनीकी जांच करवा रही है जिससे असली कारण का पता चल सके।