भारी बर्फबारी के चलते यह रोड हुआ बंद, देखें वीडियो

भारी बर्फबारी के चलते यह रोड हुआ बंद, देखें वीडियो

राजौरीः जम्मू-कश्मीर में लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे है। ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली एतिहासिक मुगल रोड पर ताजा बर्फबारी के चलते मार्ग को अस्थाई रूप से यातायात के लिए बंद किया गया है। बारिश और बर्फबारी की सूरत में सर्दी में बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 6 दिसंबर तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। दिसंबर के पहले हफ्ते भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

हालांकि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में मौसम लगभग साफ रहा। कश्मीर में मंगलवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। लेकिन 11 बजे के बाद मौसम खुल गया। दिनभर हल्की धूप खिली रही, लेकिन ठंडक का अहसास भी रहा। इससे पहले सोमवार को जम्मू जिले के झिड़ी, अखनूर सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है। दिनभर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है।