पंजाब भर में पेट्रोल-डीजल को लेकर मची हाहाकार, देखें वीडियो

पंजाब भर में पेट्रोल-डीजल को लेकर मची हाहाकार, देखें वीडियो

कोटकपुरा : केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों द्वारा अब पंजाब भर के तेल डिपुओ पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस एवं ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ बनाए गए नए कानून के विरोध में विभिन्न ड्राइवर एसोसियेशनो द्वारा पंजाब भर के पेट्रोल पंपों पर तेल की सप्लाई न करने से तेल की किल्त होनी शुरु हो गई है। देश के अलग अलग शहरोे में पेट्रोल-डीज़ल की कमी के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करन पड़ रहा है।  

पठानकोट के पेट्रोल पंपों के बाहर वाहनों की लंबी कतारें 

केंद्र सरकार की ओर से बड़े वाहनों को चलाने वाले ड्राइवरों के लिए बनाए जा रहे सख्त कानून के विरोध में पूरे देश में कमर्शियल गाड़ियों के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है, इस संबंध में जब स्थानीय लोगो से बात की तो उनके अंदर सरकार द्वारा बनाई जा रही नीतियों के विरोध में काफी आक्रोश पाया गया। उन्होंने कहा कि लोगो को हर प्रकार का जरूरी सामान उपलव्ध करवाना भी सरकार की जिमेवारी बनती है। अब आम लोगो को जो परेशानी हो रही है, इसका जिम्मेदारी कौन लेगा। 

अमृतसर में भी लगी लंबी लाईने 

केन्द् सरकार के नए कानून के विरोध के कारण  पंजाब में ट्रक चालकों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म होने लगा है। यदि आज शाम तक हड़ताल खत्म न हुई तो प्रदेश के आधे से ज्यादा पेट्रोल पंप सूख जाएंगे। वहीं पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। लोगों में पेट्रोल व डीजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कई पेट्रोल पंपों पर आउट ऑफ स्टॉक का बोर्ड भी लगा दिया गया है। 


बठिंडा में 40% पेट्रोल पंप में तेल नहीं है

हिट-एंड-रन के नए कानून को लेकर ज्यादा सजा जमाने के खिलाफ ट्रक ड्राइवर की हड़ताल जारी । इसी हड़ताल के चलते हुए आज पंजाब भर में पेट्रोल-डीज़ल की किल्त देखने को मिल रही है। बठिंडा में 40% पेट्रोल पंप में तेल नहीं है। ट्रक डराइवरों की हड़ताल के कारन  बाहर से नहीं आ रहे पेट्रोल- डीजल के ट्रक। लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ड्राइवर की केंद्र सरकार मांगे जल्दी मन ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

मोगा में पेट्रोल-डीज़ल की हुई किल्त

केंद्र सरकार के नए कानून के विरोझ में ड्राइवरों की हड़ताल के कारण आम जनता को परेशानीयों का समान करना पड़ रहा है। मोगा में ट्रक डराइवरों में काफी रोष देखा जा रहा है। उन्होने पेट्रोल-डीज़ल की सप्लाी बंद कर दी है।