बुलेट से पटाखे मारने वाले युवक को किया काबू

बुलेट से पटाखे मारने वाले युवक को किया काबू
ऊना/सुशील पंडित: बालीवाल गांव में पिछले कुछ समय से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे मारने वाले एक युवक को गांव वालों ने काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरोली का एक युवक बालीवाल गांव में आकर बुलेट मोटरसाइकिल के मोडिफाई किए गए सिलेंसर से ऊंची ऊंची आवाज पटाखे मारता था। गांव वालों ने उक्त युवक को पहले भी चेतावनी देकर छोड़ दिया था लेकिन वह पटाखे मारने से नहीं हटा। शुक्रवार 19 मई को उसने जब फिर से पटाखे मारे तो गांववालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी मिल रही है कि उक्त व्यक्ति पर मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 207 के तहत चालान करके बुलेट को जब्त कर लिया है। पंजाब में बुलेट के सिलेंसर से छेड़छाड़ कर गोली की तरह आवाज निकालने का चलन अब हिमाचल में भी फैलने लगा है।
सिलेंसर हटाने के बाद जैसे ही बुलेट की रेस बढ़ाई जाती तब अचानक बढ़ी आवाज गोली की ध्वनि में परिवर्तित हो जाती है। इससे आस पास के इलाके में दहशत जैसी स्थिति उत्पन हो जाती है। लोग इधर उधर देखने लग जाते हैं कि आखिर इतनी ऊंची आवाज कहां से आई। इस आवाज से कमजोर दिल के लोगों की सेहत बिगड़ने का डर बना रहता है साथ ही पास में चल रहे दोपहिया और अन्य वाहनों के चालकों का कंट्रोल भी डगमगा जाता है। बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने की यह कुप्रथा को रोकने के लिए पुलिस ने 10000 रुपए से अधिक चालान की व्यवस्था भी कर रखी है। भारी भरकम जुर्माने के बावजूद भी बुलेट के पटाखों की आवाज हमें आए दिन सुनाई देती रहती है।