बीच सड़क पर महिला ने पुलिसकर्मी पर की थप्पड़ों की बरसात, वीडियो वायरल

बीच सड़क पर महिला ने पुलिसकर्मी पर की थप्पड़ों की बरसात, वीडियो वायरल

अलवरः राजस्थान के अलवर में पुलिस की पिटाई का एक मामला सामने आया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नकाबपोश महिला पुलिसकर्मी की पिटाई करती हुई दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अलवर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के गोपाल टॉकीज के पास एक नकाबपोश महिला ने बीच सड़क पुलिस वाले के पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वीडियो के अनुसार सभी पुलिस वाले की गलती बताते हुए महिला का समर्थन करते रहे।

जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार के साथ पुलिसकर्मी की बहसा बहसी हो ही रही थी कि तभी एक नकाबपोश महिला वहां पहुंची और पुलिस वाले को पकड़कर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। लोगों के अनुसार पुलिसकर्मी नशे था। मामला किस बात पर भड़का ये किसी को जानकारी नहीं है। महिला थप्पड़ मारती रही और लोग वीडियो बनाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची। इस मामले में अलवर सीओ सिटी नारायण सिंह ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी राहुल पिटाई के वक्त नशे था। इसकी जांच की जा रही है। राहुल अभी ट्रेनी है। जांच में दोषी पाए जाने पर राहुल पर कार्रवाई की जाएगी।