पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सदर ऊना व वार्ड न. 6  के बीच खेला गया

पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सदर ऊना व वार्ड न. 6  के बीच खेला गया

ऊना/सुशील पंडित: पुलिस लाईन ऊना के क्रिकेट मैदान में पुलिस स्मृति दिवस-2023 के सन्दर्भ में आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सदर ऊना व वार्ड न. 6 ऊना की टीमों  के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर,भा.पु.से द्वारा जिलाधीश ऊना राघव शर्मा, भा.प्र.से, जिला आबकारी अधिकारी विनोद डोगरा, जिला ऊना क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी के साथ भारतीय मूक टीम के कप्तान विरेन्द्र सिंह और एशियन गेम्स पैरा-ऑलम्पिकस में ऊंची कूद प्रतियोगिता में  रजत पदक विजेता निषाद कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में वार्ड न. 6 की टीम 44 रन से विजयी रही जिसे 51,000 रुपये व ट्रॉफी व सदर ऊना की टीम जो कि उप-विजेता टीम रही उन्हें 31,000 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस द्वारा  प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता के फाइनल क्रिकेट मैच का शुभारंभ एसपी अर्जित सेन ठाकुर द्वारा किया गया। इस दौरान एएसपी संजीव भाटिया और डीएसपी अजय ठाकुर भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों से रूबरू होने के बाद मैच का शुभारंभ किया गया था।

मीडिया से रूबरू होते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नशे की बढ़ती समस्या पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा जिला के तमाम बड़े ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कसा गया है और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया हैं पुलिस द्वारा नशे की डिमांड को कम करने के लिए बच्चों को स्कूलों में जाकर इसके प्रति एजुकेट भी किया गया है। वहीं इसके साथ-साथ बच्चों को खेलों की तरफ भी जोड़ा गया है।

उसी के अंतर्गत ऊना पुलिस द्वारा स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाई जा रही है स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लेने से वह फिजिकली फिट रहते हैं। बच्चे नशे की तरफ न जाएं इसके लिए उनका ध्यान खेलों की तरफ लाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशे की प्राप्ति को कम करना है क्योंकि युवा अगर खेलों की तरफ जुड़ेंगे तो उनका ध्यान नशे की तरफ नहीं जाएगा इसलिए पुलिस द्वारा यह स्पोर्ट्स एक्टिविटी कारवाई गई है ।