पंजाबः युवक की गोलियां मारकर हत्या के मामले मे 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः युवक की गोलियां मारकर हत्या के मामले मे 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसरः जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शहर में आए दिन फायरिंग के मामले सामने आ रहे है। वहीं 2 मार्च को 14 गेट हकीमा थाने के बाहर एक युवक को गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 14 मार्च को थाना गेट हकीम के बाहर फायरिंग की खबर सामने आई थी। जिसमें राजीव सेठी उर्फ ​​वीनू नाम के युवक की मौत हो गई थी। उनकी टीम ने उस मामले में कार्रवाई करते हुए साहिलप्रीत सिंह उर्फ ​​सोही और अभि गिल और संजू रंधावा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक राजीव सेठ के साथ उस समय उसके दोस्त संजू डॉन और पीटर भी थे। जिनसे साहिल प्रीत उर्फ ​​सोही की पुरानी दुश्मनी थी। पुलिस ने बताया कि ये दोनों सेठी के साथ काम करते थे। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जब उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी तो राजीव सेठी थाने के गेट से बाहर कार लगा दी और थाने के अंदर भागने की कोशिश की। उसी दौरान गोली राजीव सेठ को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल 3 आरोपियों को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे और पूछताछ की जा रही है। बता दें कि थाने के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े हुए थे। वहीं पुलिस यह कहकर अपनी पीठ थपथपा रही है कि 3 दिन के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं।