पंजाबः Sidhu Moosewala की बॉयोग्राफी पर 'Who is Moosewala' किताब हुई लॉन्‍च

पंजाबः Sidhu Moosewala की बॉयोग्राफी पर 'Who is Moosewala' किताब हुई लॉन्‍च

चंडीगढ़ः पंजाबी दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनियां में नहीं है। लेकिन मूसेवाला को उसके फैंस आज भी उतना ही चाहते है। जिसके चलते आए दिन मूसेवाला चर्चा में रहते है। वहीं मूसेवाला पर एक नई किताब लिखी गई है। इस किताब में सिद्धू की बॉयोग्राफी लिखी गई है। सिद्धू भले ही इस दुनिया से अलविदा कह गए हों लेकिन वह अपने फैंस के दिल में आज भी जिंदा हैं। इस किताब के माध्‍यम से उनके करोड़ों प्रशंसक उनकी निजी जिंदगी से अवगत होंगे। किताब का शीर्षक 'हू इज मूसेवाला' है। इसे आज ही मूसेवाला के माता-पिता की मौजूदगी में लॉन्‍च किया गया है। इस किताब को लेखक सुरजीत सिंह ने लिखा है। पुस्तक के विमोचन से पहले श्री सुखमनी साहिब का पाठ और कीर्तन हुआ। यह पुस्तक सिधू मूसेवाला के पंजाब समर्थक व्यक्तित्व को जानने और उनकी हत्या के रहस्यों को समझने के लिए अदारा खालसा फतेहनामा ने प्रकाशित की है।

बुक लॉन्‍च के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सिद्धू की माता और पिता ने लेखक सुरजीत सिंह जर्मनी के काम की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि सिद्धू को लगभग पूरा देश जानता है, लेकिन इस किताब के माध्‍यम से उसके असली रूप को जान पाएंगे। इस किताब में सिद्धू मूसेवाला की कहानी लिखी गई है, जिससे सरकारों को खतरा महसूस हुआ और जब उन्होंने ड्रग डीलरों, रंगदारी मांगने वालों और पूंजीपतियों से लड़ना शुरू किया तो उन्‍हें जान से मार दिया गया। सिद्धू मूसेवाला ने कनाडा छोड़कर पंजाब की धरती को चुना और खुद को 'सन ऑफ द ड्यून्स' कहलाने में गर्व महसूस किया। लेखक सुरजीत सिंह जर्मनी का कहना है कि 'हू इज मूसेवाला' नामक पुस्तक उनके व्यक्तित्व के साथ पूरा न्याय करेगी। बुक लॉन्‍च पर सिद्धू का पूरा परिवार शामिल हुआ।