पंजाब: 2 घंटे चली कौमी इंसाफ मोर्चा और सरकार की बैठक, आया बड़ा फैसला

पंजाब: 2 घंटे चली कौमी इंसाफ मोर्चा और सरकार की बैठक, आया बड़ा फैसला

 चंडीगढ़ /प्रवेश : कौमी इंसाफ मोर्चा को लेकर चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है । आज कौमी इंसाफ मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच 2 घंटे की बैठक हुई । 

प्राप्त सूत्रों के अनुसार आज पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा के साथ मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई । मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगे इन नेताओं के आगे रखी । प्राप्त सूत्रों के अनुसार मंत्रियों ने कहा कि सरकार ने कौमी इंसाफ मोर्चा की सभी मांगों पर सहमति जता दी है । 

परंतु कौमी इंसाफ मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने बताया की अभी तक मौखिक तौर पर सहमति तो जता दी गई है जबकि लिखित तौर में या मीडिया के सम्मुख कुछ भी एलान नहीं किया । इसलिए जब तक कुछ भी लिखित में या आधिकारिक तौर पर नहीं होता तब तक पक्का मोर्चा ऐसे ही रहेगा। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर कौमी इंसाफ मोर्चा और सिक्ख जत्थेबंदियों द्वारा पक्का मोर्चा लगाया था।