पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पर हमला, देखें वीडियो

पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पर हमला, देखें वीडियो

अमृतसर :  पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सुभाष थोबा पर जानलेवा हमला किया गया। डॉक्टर थोबा पर देर शाम हमला किया गया और उनके घर के बाहर ही उनकी गाड़ी को भी तोड़ा गया। डा. थोबा किसी समारोह में हिस्सा लेकर अमृतसर के गुमटाला स्थित अपने घर लौटें थे। जैसे ही वह कार से उतरकर घर में गए, 15-20 अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर पत्थर बरसाए। उनकी कार का पिछला शीशा तोड़ दिया। पत्थर मारकर युवक तेजी से वहां से फरार हो गए। छत पर खड़ी डॉ. सुभाष की पत्नी गीता ने शोर मचाया तो डॉ. सुभाष व आसपास के लोग कार के पास पहुंचे। डॉ. सुभाष ने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को दी। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जांच की। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल जा रहे है।

डॉ. सुभाष ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग में काम करते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक से संबंधित लोगों के साथ खड़े रहे और उनकी समस्याओं का समाधान करवाया। इस कारण उन्हें हाल ही में धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने उनसे कहा था कि वह अल्पसंख्यक के काम करवाना बंद करे, वरना नतीजा अच्छा नहीं होगा। इस संदर्भ में उन्होंने डीजीपी पंजाब गौरव यादव को सूचना दी थी। पुलिस ने उनकी सुरक्षा का प्रबंध कर दिया था। उन्होंने कहा की उन्हें यकीन है कि यह हमला इसी कारण से करवाया गया है। कुछ लोग नहीं चाहते कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का उत्थान हो। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।