पंजाबः इस ऑफिस में नकली दवाएं बनाने वालों पर पुलिस की रेड, समान जब्त कर एक को किया काबू

पंजाबः इस ऑफिस में नकली दवाएं बनाने वालों पर पुलिस की रेड, समान जब्त कर एक को किया काबू

जीरकपुरः पुलिस ने जीरकपुर के बिशनपुरा में नकली दवाएं बनाने वालों पर छापामारी की है। आयुर्वेदिक कंपनी लाइफ अवेदा की शिकायत पर पुलिस ने नकली दवाएं बनाने वाले हरप्रीत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना जीरकपुर के एसएचओ के निर्देश पर एएसआई नायब सिंह पुलिस टीम समेत 28 जून की देर शाम आरोपी कंपनी के संचालक आरोपी हरप्रीत सिंह के जीरकपुर स्थित ऑफिस पहुंचे। यहां चंद सेकेंड पूछताछ करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी में डाल लिया। साथ ही एक बैग व अन्य सामान भी जीरकपुर थाने साथ ले गए, लेकिन आरोपी हरप्रीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सूचना परिवार को बीती रात 3 बजे फोन कर दी।

आरोपी हरप्रीत के खिलाफ कार्रवाई के बाद थाना जीरकपुर के तीन पुलिसकर्मी 28 जून की ही रात उसके बिशनपुरा स्थित ऑफिस पहुंचे। यहां कंपनी के कर्मचारी हर्ष से पूछताछ के बाद उससे दवाइयों के सैंपल पुलिस थाने मंगवाए गए। साथ ही एएसआई नायब सिंह के कहने पर पुलिसकर्मियों ने ऑफिस में मौजूद पीसी उठा लिए। इसके बाद पुलिसकर्मी आज सुबह कंपनी कर्मचारी हर्ष के घर पहुंचे और तलाशी के बाद उसे अपने साथ ले गए। एसएसओ जीरकपुर ने आरोपी हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही। हालांकि उन्होंने मामले संबंधी अन्य तथ्यों और कार्रवाई की जानकारी देने से इनकार किया।