पंजाबः पिटबुल का आतंक, महिला पर हमला कर किया घायल

पंजाबः पिटबुल का आतंक, महिला पर हमला कर किया घायल

लुधियानाः पंजाब में एक बार फिर से पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब के कई जिलों में पिटबुल कुत्ते के द्वारा हमला करने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला किदवई नगर से सामने आया है। जहां महिला की बाजू 15 मिनट तक पिटबुल कुत्ते ने जबड़े में दबा कर रखी। इस दौरान पिटबुल द्वारा महिला पर 12 जगह टांग और बाजू पर हमला किया गया। महिला के चिल्लाने पर लोगों ने पिटबुल पर लाठियों से हमला किया, लेकिन उसने महिला की बाजू को जबड़े में लॉक कर लिया।

हादसे में घायल महिला की पहचान रितू के रूप में हुई है। रितु ने बताया कि वह बैंक से कोई काम करवा कर वापस घर जा रही थी। इस दौरान करीब 1 बजे वह जब गली से गुजर रही थी तो अचानक से एक घर से पिटबुल कुत्ता बाहर आया। उसने आते ही उसकी बाजू पर हमला कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज से पूरे इलाकानिवासी इकट्ठे हो गए। जिसके बाद लोगों ने लाठियों से पिटबुल पर हमला किया, लेकिन पिटबुल ने जबड़े को लॉक कर लिया और महिला को जमीन पर गिराकर उसे नोचने लगा।  रितू मुताबिक इलाके के कपिल नाम के युवक ने घर पर ये कुत्ता रखा है।

आज कपिल के पिता ने घर का दरवाजा खोला तो अचानक से कुत्ते ने उस पर धावा बोल दिया। फिलहाल घायल अवस्था में उसके पति ने उपचार करवाया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर कुत्ते के मालिक कपिल ने कहा कि उसे नहीं पता था कि उसका कुत्ता इतना खुंखार हो गया है। अभी 16 महीने की उसकी आयु है। महिला के हाथ में काले रंग का लिफाफा पकड़ा था। अचानक से कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के वैसे सभी टीके लगवाए है लेकिन अब वह कुत्ते को छोड़ देंगे। बता दें कि इस हादसे के बाद इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।