पंजाबः PSEB ने किया बड़ा बदलाव, स्कूलों को जारी किए ये आदेश 

पंजाबः PSEB ने किया बड़ा बदलाव, स्कूलों को जारी किए ये आदेश 
पंजाबः PSEB ने किया बड़ा बदलाव

चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के दो विषयों के अंक विभाजन में बदलाव किया है। अब दोनों विषयों में लिखित परीक्षा के अंक प्रैक्टिकल विषय से अधिक होंगे। पीएसईबी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को कहा गया कि वह इस बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करें। बोर्ड की तरफ से 9वीं और 10वीं सेहत एवं शारीरिक शिक्षा लिखित परीक्षा पहले 20, प्रैक्टिकल विषय के 70 और 10 अंक आईएनए के होते थे। अब लिखित परीक्षा के 50 अंक, प्रैक्टिकल विषय के 40 अंक और आईएनए के 10 अंक रहेंगे।

कक्षा 11वीं और 12वीं के शारीरिक शिक्षा और खेल विषय की लिखित परीक्षा पहले 20 अंक, प्रैक्टिकल 70 अंक और आईएनए के 10 अंक होते थे। अब लिखित परीक्षा 50 अंक की होगी, प्रैक्टिकल विषय के 40 अंक और आईएनए के 10 अंक रहेंगे। पीएसईबी की तरफ से यह फैसला काफी मंथन के बाद लिया गया है। इससे उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी जो कि खेलों में कम दिलचस्पी लेते हैं। यह आदेश अकादमिक साल 2022-23 से लागू होंगे। याद रहे कि पीएसईबी की बोर्ड परीक्षाओं में हर साल सात लाख से अधिक छात्र अपीयर होते है। उन्हें इस फैसले से बड़ी राहत मिली है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली अतिरिक्त पंजाबी की परीक्षा इसी महीने 28 और 30 तारीख का आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 19 तारीख तक फार्म भरे जाएंगे। 21 तारीख को रोल नंबर जारी होंगे। रोल नंबर ऑनलाइन ही जारी होंगे। किसी के घर के पते पर नहीं भेजे जाएंगे। अगर किसी को रोल नंबर संबंधी दिक्कत आती है तो उसे इसे दूर करने लिए पीएसईबी से संपर्क करना होगा। वहीं, परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।