पंजाब: चाइना डोर की चपेट में आने से व्यक्ति का कटा गला, लगे 10 टांके

पंजाब: चाइना डोर की चपेट में आने से व्यक्ति का कटा गला, लगे 10 टांके

रुपनगरः चाइना डोर पर पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव द्वारा सख्ती से बैन किया गया है। लेकिन फिर भी कुछ लोग अभी भी चाइना डोर के चोरी छुपे से बेच रहे है। जिसका नतीजा है कि अभी भी इस घातक डोर की चपेट में आकर कई लोग घायल हो रहे है। वहीं नंगल के गांव मेघपुर में चाइना डोर की चपेट में आने से एक स्कूटर सवार का गला कट गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पीड़ित की गर्दन पर 10 टांके लगाए गए हैं।

पीड़ित खेमचंद रहेजा ने बताया कि वह नया नंगल से अपने स्कूटर पर अपने घर गांव मेघपुर जा रहे थे। जब वह नंगल के मोहल्ला राजनगर वरुण देव मन्दिर के निकट पहुंचे तो कहीं से चाइना डोर उनकी गर्दन में फंस गई। उनकी गर्दन में कट लगा। उन्हें सिविल अस्पताल पंहुचाया गया जहां उनकी गर्दन में 10 टांके लगे।