पंजाबः फिल्मी स्टाइल में मनप्रीत बादल समझ हमशक्ल को गिरफ्तार करने पहुंची विजिलेंस

पंजाबः फिल्मी स्टाइल में मनप्रीत बादल समझ हमशक्ल को गिरफ्तार करने पहुंची विजिलेंस

बठिंडाः पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मनप्रीत बादल की तलाश में पंजाब पुलिस व पंजाब विजिलेंस की विभिन्न टीम में रेड कर रही है। पुलिस मनप्रीत बादल के पीछे इस कदर पड़ी है कि बठिंडा में बीते दिन मनप्रीत बादल की तलाश करते-करते उसके हमशक्ल को ही हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति की गाड़ी रुकवा कर चेक की, तो पता चला कि वह बठिंडा के एक गांव का सरपंच है, ना कि मनप्रीत बादल।

वहां से किरकिरी करवाने के बाद टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तलाश में विजिलेंस की टीम कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। बीते दिन टीम को सूचना मिली कि बठिंडा के गांव गुरुसर में मनप्रीत बादल के होने की आशंका है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड कर दी और एक बोलेरो गाड़ी में सवार व्यक्ति को रोक लिया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो, गाड़ी में गुरुसर गांव के सरपंच बेअंत सिंह बैठा था। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना करीब 2 से 3 दिन पुरानी है।

हालांकि इस बारे में अभी तक पुलिस द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है। मेरी जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में मंगलवार को मनप्रीत सिंह बादल का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। इसके बाद से पंजाब पुलिस व पंजाब विजिलेंस की टीम में उनकी तलाश में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में छापेमारी कर रही है। अभी तक मनप्रीत बादल पुलिस के हाथ नहीं लग पाए।