पंजाब : घर में लगी भीषण आग, मवेशियों की हुई मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब : घर में लगी भीषण आग, मवेशियों की हुई मौ'त, देखें वीडियो

फिरोजपुर : इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। 47 डिग्री सेल्सियस तक पारा बढ़ गया है। गर्मी के चलते आग लगने के मामले रोज सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला फिरोजपुर से सामने आया है। फिरोजपुर जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है, जिसके कारण लोग बड़ी मुश्किल से अपना घर चलाते हैं, लेकिन जब कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो इनकी मुश्किलें और बढ़ जाती है।

जहां गांव में एक परिवार को उस समय आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा, जब उनके घर में अचानक आग लगने से मवेशी जल गए। परिवार ने मवेशियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही मवेशी आग के चेपट में आ गए थे। जिस कारण परिवार को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अपील करते नजर आए कि उनके नुकसान की भरपाई के लिए कुछ मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने घर का गुजारा कर सके।