पंजाबः सीएम भगवंत मान ने की जेल में रेड

पंजाबः सीएम भगवंत मान ने की जेल में रेड

नाभाः पटियाला के नाभा जेल में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अचानक रेड करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेल अधिकारियों से बातचीत की और सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। इस मौके पर सीएम मान ने जेल में कैदियों और हवालातियों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ विधायक देव मान भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई मुश्किल सामने आ रही हैं तो उन्हें बताया जाए।

दरअसल, सुरक्षा मामले को लेकर सीएम ने आज नाभा जाले में अचानक रेड की है। क्योंकि बहुत सारी जेलों में मोबाइल व अन्य सामान मिलने से चर्चा का विषय बनी हुई थी। जिसके चलते जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। सीएम मान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जेल में बंद युवाओं को सही रास्ते पर लाया जाए। उन्होंने कहा कि जो कैदी अब जेल से अपनी सजा काट कर समाज में जाएंगे तो उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि लोगों को सही रास्ते पर लाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

मुख्यमंत्री मान ने निर्देश दिए कि जो कैदी पढ़ाई में रुचि रखते हैं, उनके लिए जेल में शिक्षा के खास प्रबंध किए जाए। उन्होंने जेल में कैदियों के लिए चल रही गतिविधियों को लेकर जेल प्रशासन से बातचीत की। मान ने कहा कि कैदियों को बेहतर इंसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खास मुहिम चलाई जाए, ताकि वह सजा पूरी करने के बाद आत्मनिर्भर बन कारोबार कर सके।