पंजाबः होर्डिंग बोर्ड फाड़ने को लेकर गर्माया माहौल, प्रधान और ठेकेदार हुए आमने-सामने

पंजाबः होर्डिंग बोर्ड फाड़ने को लेकर गर्माया माहौल, प्रधान और ठेकेदार हुए आमने-सामने

लुधियानाः खन्ना की गुरु अमरदास मार्केट में होर्डिंग फाड़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया। दरअसल, होर्डिंग बोर्ड फाड़ने के मामले में यूनियन प्रधान और ठेकेदार आमने सामने हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों में बाजार में बहसबाजी शुरू हो गई। इस दौरान बाजार में माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान होर्डिंग फाड़ने वालों को ठेकेदार ने पुलिस के हवाले कर दिया।बाजार की एक यूनियन के प्रधान ने अपने कुछ व्यक्तियों को भेजकर मार्केट में लगे सेल से संबंधित होर्डिंग फड़वा दिए। जैसे ही ठेकेदार को इसका पता चला तो वह अपने साथियों समेत आया।

आरोप है कि आते ही ठेकेदार ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी बहस हुई। आसपास के लोगों ने बचाव किया तो इसके बाद ठेकेदार ने होर्डिंग फाड़ने वालों को थाने ले जाकर पुलिस हवाले कर दिया। क्लाथ मर्चेंट्स एसोसिएशन के प्रधान शूरवीर सिंह सेठी ने कहा कि बाजार में 1 मार्च से 15 मार्च तक सेल लगाने का फैसला था। जिसके बाद कुछ दुकानदार अभी भी सेल लगाकर पूरे कारोबार को प्रभावित कर रहे हैं। बकायदा इसके बड़े बड़े होर्डिंग मार्केट के अंदर लगा रखे हैं।

जिसके चलते होर्डिंग फाड़े गए क्योंकि, यह एसोसिएशन के फैसले के विपरीत है और होर्डिंग भी गैर कानूनी तरीके से लगाए गए हैं। इश्तिहार बाजी के ठेकेदार राजेश वालिया ने बताया कि उन्होंने कानूनन मार्केट में होर्डिंग लगाए हैं। यह एक प्रकार की सरकारी प्रॉपर्टी है। एसोसिएशन का आपसी मसला हो सकता है। लेकिन इसमें सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना गैर कानूनी है। जिसके चलते होर्डिंग फाड़ने वालों को पुलिस हवाले किया गया। उधर, सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच की जा रही है।