पंजाबः Royal के बाद Meet Gun House की चोरी की सुलझी गुत्थी, देखें वीडियो

पंजाबः Royal के बाद Meet Gun House की चोरी की सुलझी गुत्थी, देखें वीडियो

13 DBBL 12 बोर सहित अन्य हथियार बरामद, 5 गिरफ्तार

तरनतारनः पुलिस ने मीत गन हाउस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इससे पहले अमृतसर पुलिस ने रॉयल गन हाउस की गुत्थी को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब तरनतारन पुलिस ने मीत गन हाउस में हुई चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई 13 डीबीबीएल 12 बोर बंदूकें, 04 रिवाल्वर 32 बोर, 01 पिस्टल 32 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि एसएसपी अश्वनी कपूर द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि डीएसपी डी ऋषभ भोला अंडर ट्रेनिंग पुलिस स्टेशन सिटी, प्रभारी सीआईए स्टाफ और एजीटीएफ टीम अमृतसर के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मीत गन हाउस में चोरी के मामले में हथियारों सहित 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.02.2024 को मीत गन हाउस से चोरी हुई थी।

इस दौरान चैंकिग में पता चला कि दुकान से चोर 16 राइफल 12बोर डबल बैरल, 4 रिवाल्वर 32 बोर, 1 पिस्टल 32 बोर, 1 राइफल 30.06, 15 जिंदा रौंद 12 बोर, 23 जिंदा रौंद 315 बोर राइफल के, 20 जिंदा 32 बोर रिवाल्वर के लेकर फरार हो गए। इस संबंध में दिनांक 02-03-2024 को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर गन हाउस से चोरी की गई 11 डीबीबीएल 12 बोर बंदूकें तथा क्रिसन उर्फ ​​गोरा से 02 डीबीबीएल 12 बोर बंदूकें बरामद की गईं थी। आरोपियों से पूछताछ दौरान आज अन्य 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ दौरान ओर बड़े खुलासे होने की संभावना है।