पंजाबः एक ही परिवार के 3 सदस्य झील में कूदे, मां-बेटे की मौत

पंजाबः एक ही परिवार के 3 सदस्य झील में कूदे, मां-बेटे की मौत

बठिंडाः जिले में आज सुबह दर्दनाक घटना का मामला सामने आया है। जहां थर्मल झील में एक महिला समेत तीन लोगों ने छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाले एक ही परिवार के 3 लोगों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में इसको भर्ती किया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की टीम मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को बाहर निकाल कर बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि तीनों लोग एक ही परिवार के हैं और इनकी शिनाख्त हो गई है। झील में छलांग लगाने वाला परिवार बठिंडा के किला के पास स्थित आरजू प्रेस वालों का था। प्राथमिक सूचना के अनुसार मरने वालों में आरजू प्रेस वाले सुरिंदर कुमार की पत्नी व बेटा शामिल हैं। जबकि सुरिंदर को झील से जीवित निकाल लिया गया। मृतक महिला की पहचान कैलाश रानी और उसके बेटे पबनीश कुमार के तौर पर हुई है जबकि सुरेंद्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना मिलने पर थाना थर्मल पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस परिवार के आत्महत्या का कारण बिजनेस में घाटा था। पीड़ित परिवार को बड़ा घाटा हुआ, जिसके चलते वह चिंतित थे। अंत में तीन सदस्य वाले परिवार ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि प्रिंटिंग प्रेस के काम में 20 से 25 लाख रुपए का घाटा होने के कारण पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। सुरेंद्र कुमार ने सुसाइड करने से पहले अपने एक दोस्त को फोन कर अलविदा भी कहा था लेकिन उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बताया था।