पंजाब : बाढ़ के पानी से घरों में निकलने लगे सांप, हेल्पलाइन नंबर जारी

पंजाब : बाढ़ के पानी से घरों में निकलने लगे सांप,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पटियाला: जिले में बाढ़ का पानी उतरने के बाद घरों से सांप निकलने लगे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 8253900002 जारी कर दिया है। डिवीज़नल फॉरेस्ट ऑफिसर (वन्य जीव), पटियाला ने इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठित कर दी है।

अगर कोई सांप हेल्पलाइन नंबर की प्रतिक्रिया से संतुष्ट न हो तो वह प्रभागीय वन अधिकारी (वन्य जीव), पटियाला से 94635-96843 पर भी संपर्क कर सकते हैं। डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति से इंसानों के साथ-साथ सभी जीव-जंतुओं को खतरा है। लगातार पानी में रहने के कारण सांप भी संकट में हैं और अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं। ऐसे में वे आवासीय घरों में प्रवेश कर रहे हैं।

डीसी साक्षी साहनी ने अपील की कि लोगों को घबराने और खुद को या सांप को नुकसान पहुंचाने के बजाय सांप हेल्पलाइन पर कॉल करके सांप को रेस्क्यू करवाएं। उन्होंने कहा कि हेल्प लाइन पर कॉल करने पर वन्य जीव विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देगी। उन्होंने यह भी कहा कि पटियाला क्षेत्र में बहुत कम सांप जहरीले हैं। इसलिए सांप के काटने पर घबराने की बजाय तुरंत राजिंदरा अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचें।