पंजाब: कूढ़े के ढेर में लगी भीषण आग, धुएं से गूंजा आसमान, देखें वीडियो

पंजाब: कूढ़े के ढेर में लगी भीषण आग, धुएं से गूंजा आसमान, देखें वीडियो

नंगल: वी चैपर की आसपास की पहाड़ियों में नांगल हदल नहर के किनारे बीबीएमपी द्वारा बनाए गए कचरे के ढेर में भयानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग चारो ओर फैल गई और पूरा आसमान काले धुएं से भर गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक लगी थी कि सड़क पर जा रहे वाहन सवारों को भी आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। साथ ही आस-पास के रहने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

  जहां कूढ़े के ढेर में आग लगी है। यह कूढ़ा का ढेर नंगल सांसद के आवास के पीछे का बताया जा रहा है। सांसद के घर के पास नहर के किनारे कूड़े का डंप बनाया गया है, उसमें लगी आग से आसपास रहने वाले लोगों के हाथ-पैर फूल गए, क्योंकि आग इतनी भीषण थी कि भीषण गर्मी के चलते। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और बड़े-बड़े गुब्बार उठते देख लोग सकते में आ गए। जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।