पंजाब : पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का रखा नींव पत्थर, देखें वीडियो

पंजाब : पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का रखा नींव पत्थर, देखें वीडियो

मोगा : भूमि और जल संभाल विभाग की 54वीं वर्षगांठ के उपर पंजाब सरकार की ओर से किसानों को सहूलत देने के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लगाए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत पंजाब सरकार के भूमि और जल संभाल विभाग की ओर से बड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नीव पत्थर पंजाब के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा की ओर से किया गया। इस प्रोजेक्ट के लगने से मोगा शहर का हर रोज का 30 मिलियन लिटर सिवरेज के पानी को ट्रीट करके जिले के 4 गावों की 2500 एकड़ सिंचाई की भूमि को पानी सप्लाई करेगा।

वही इस प्रॉजेक्ट से करीब 600 पानी की मोटर्स की बिजली की बचत होगी और इस तरह पंजाब में और भी प्लांट लगाए जाएंगे। जिससे किसानों को बहुत लाभ होगा। इस मौके भूमि और जल विभाग के पंजाब के अधिकारी और मोगा की एमएलए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा, धर्मकोट के एमएलए लाड़ी ढोस के अलावा पूरे जिले भर के आम आदमी पार्टी के वर्कर और 4 गावों के किसान माजूद थे।