पंजाब : 1 किलो 300 ग्राम हेेरोइन सहित एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : 1 किलो 300 ग्राम हेेरोइन सहित एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

तरनतारन :  सीआईए स्टाफ पुलिस को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जिले के एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान तरनतारन बाईपास से बाठ गांव की ओर जाने वाली सड़क पर एक थार को रुकने का इशारा किया गया। थार की तालाशी के दौरान 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन, 2 पिस्तौल, 15 जिंद रौंद, थार नंबर पीबी -10-बीडब्लू-6363, 1,07,000 की ड्रग मनी सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नवप्रीत सिंह के उर्फ ​​रिंका निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि नाकेबंदी दौरान थार चालक ने गाड़ी को मोड़कर भगाने की कोशिश की लेकिन सीआईए स्टाफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तालाशी के दौरान उसके बाईं जेब से एक पिस्टल 09 एमएम मेड इन ऑस्ट्रिया सहित 05 राउंड जिंदा बरामद हुए। इस दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन, 1 पिस्तौल 32 बोर 15 जिंदा राउंड और 1,07,000 ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी पर आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेशकर एक दिन का रिमांड हासिल किया है।