पंजाब : गणतंत्र दिवस पर मुलाजिमों ने किया धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाब : गणतंत्र दिवस पर मुलाजिमों ने किया धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज 26 जनवरी को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) के मैदान में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। वही लुधियाना में आज अलग-अलग यूनियनों ने पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया। सेहत कंट्रेक्ट मुलाजिमों, जल सेनिटेशन और AIDS कंट्रोल सोसायटी के कच्चे मुलाजिमों द्वारा वेरका मिल्क प्लांट नजदीक रोष प्रदर्शन किया गया। मुलाजिमों ने काली झंड़ियां हाथों में पकड़ कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनसे वादा किया था कि वह सरकार बनने पर उन्हें पक्का करेंगे, लेकिन अभी सरकार अपने दावे पर खरी नहीं उतरी।

उनका कहना है कि सेनिटेशन का काम कर रहे कच्चे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया जा रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें पिछली सरकारों और मौजूदा सरकार में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा। उधर, जिला पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया और उन्होंने CM मान के साथ उनकी बैठक करवाए जाने का भरोसा दिया। मामले की जानकारी देतेे हुए जेसीपी रूरल जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि सेहत कंट्रेक्ट मुलाजिमों, जल सेनिटेशन और AIDS कंट्रोल सोसायटी के मुलाजिमों से बात की है। उन्होंने कहा कि सीएम मान से टाईम लेकर फिर इनकी सीएम मान से मीटिंग करवाई जाएगी।