गगरेट में बुचड़खाने का विरोध, सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन

गगरेट में बुचड़खाने का विरोध, सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन

एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बूचड़खाने की एनओसी रद्द की जाए: राजेश ठाकुर

ऊना/ सुशील पंडित :  गगरेट विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय के बाहर विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, वईजएपई के साथ साथ स्थानीय लोगों ने गगरेट के अंतर्गत खोले जा रहे बुचड़खाने के विरोध में विश्राम गृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला और बुचड़खाने के विरोध में नारे लगाए।  पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गांव कलोह में खोले जा रहे बूचड़खाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति श्री मति द्रौपदी मुर्मू,हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,व डीसी से मांग कि गांव कलोह में जो बूचड़खाना खोला जा रहा है उसके खुलने से क्षेत्र में अपराध व बीमारियों जैसी समस्याएं उत्पन्न होंगी। 

इस बूचड़खाने से सनातनी लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगी। उंन्होने बताया कि गांव कलोह के पास विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थान जैसे शिव मंदिर जो कि शिवबाड़ी,माता चिंतपूर्णी, रूद्रा नंद आश्रम अमलेहड, बाबा बड़वाग सिंह मैडी जैसे धार्मिक स्थल है और लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं।  उन्होने राष्ट्रपति को भेजें पत्र में मांग की है कि बूचड़खाने की एनओसी रद्द करवाई जाए और देव भूमि में कोई भी बूचड़खाना नहीं खुलने दिया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक राकेश कालिया, बीजेपी पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामूर्ति, बजरंगदल से संजीव चौहान, राहुल शर्मा, बीजेपी व बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता स्थानीय गांव वासी व अन्य उपस्थित रहे।