राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 2022 का कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 2022 का कार्यक्रम संपन्न

डीहर के पंचायत भवन के प्रांगण में कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्थानीय उपभोक्ता एवं ग्रामीण 

ऊना/सुशील पंडित : राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान के तहत जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की डीहर पंचायत में सोमवार को  पंचायत भवन में पंजाब नैशनल बैंक शाखा तलमेहडा द्वारा  राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें पंजाब नैशनल बैंक तलमेहडा  शाखा प्रबंधक जसपाल सिंह की अध्यक्षता में  एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक के प्रति जागरूकता को लेकर था। वहीं इस मौके पर बैंक प्रबंधक जसपाल सिंह ने सभी उपभोक्ताओं को केंद्र व बैंक द्वारा दी जा रही स्कीमों के बारे में जागरूक किया। वहीं इस मौके पर उपभोक्ताओं को बैंक शाखा द्वारा कृषि ऋण ,समूह लोन, आवास ऋण, शिक्षा ऋण ,निजी ऋण, कार लोन ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ,अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि ,पीपीएफ ,फिक्स डिपाजिट की नई स्कीमों के बारे में जागरूक किया। वहां पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं अतिथियों को शाखा प्रबंधक जसपाल सिंह के द्वारा बैंक से संबंधित सभी जानकारी सार्वजनिक की गई। उन्होंने कहा कि बैंक आपका मित्र है ,बैंक आपकी बचत है।

वहीं इस मौके पर क्षेत्र के लोगों की बैंक से संबंधित समस्याओं को सुना तथा उनका मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक तलमेहडा के शाखा प्रबंधक जसपाल सिंह, ग्राम पंचायत डीहर पंचायत सचिव सुभाष चंद, पंचायत सदस्य सुनीता देवी, प्रेमचंद ,रिटायर्ड एसडीओ ओमप्रकाश ,सोहनलाल, प्रकाश चंद, लख्मीचंद ,करतार चंद, सोहनलाल ,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।