शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, संदिग्ध अवस्था में मिले 9 युवतियां और 11 युवक, देखें वीडियो 

शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, संदिग्ध अवस्था में मिले 9 युवतियां और 11 युवक, देखें वीडियो 

रेस्टोरेंट मालिक और उसके बेटे को  लिया हिरासत में 

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में 9 युवतियां और 11 युवक मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद सभी को पुलिस वाहन से पुलिस लाइन ले जाया गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को भी हिरासत में लिया है। यह रेस्टोरेंट शहर के पाश इलाके सिविल लाइन में पुलिस लाइन के पास ही है। 

बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ के शिकागो रेस्टोरेंट में अक्सर युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता था। पुलिस को इस रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी के चलते नगर मजिस्ट्रेट और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की‌। छापेमारी से तीन मंजिला रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया।
शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। इस दौरान कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मौके से मिलीं। इसी को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 9 युवतियों और 11 युवकों को हिरासत में ले लिया‌ सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया। कुछ युवक और युवतियां जिले से बाहर की हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट पर अनैतिक कार्य की सूचना मिली थी। नगर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने छापेमारी की तो रेस्टोरेंट से 20 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। रेस्टोरेंट मालिक और उसके बेटे को भी हिरासत में लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।