पुलिस कर्मियों ने दिव्यांग को बेहरमी से पिटा, वीडियो वायरल

पुलिस कर्मियों ने दिव्यांग को बेहरमी से पिटा, वीडियो वायरल

देवरिया:  जिले में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों ने एक दिव्यांग पीट दिया। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। रुद्रपुर कोतवाली के पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से पानी मांगना एक दिव्यांग को महंगा पड़ गया, पुलिसकर्मियों ने ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी। वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। घटना शनिवार की रात रुद्रपुर कस्बा के आदर्श चौराहे पर की है। दिव्यांग की पिटाई का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं प्रशासन ने दोनों पीआरडी जवानों को ड्यूटी से हटा दिया है और जांच कमेटी गठित कर दी है। अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले सचिन सिंह बचपन से ही दिव्यांग हैं। दिव्यांग के पिता सत्यदेव सिंह और मां पुष्पा देवी की मौत वर्ष 2010 में बीमारी से हो गई थी। घर पर बुजुर्ग बाबा रमाशंकर सिंह रहते हैं। सचिन के अनुसार वह अक्सर बाहर ही होटल में खाना खा लेते हैं।


शनिवार की रात नगर के पूर्वी बाईपास स्थित एक ढाबे से वह भोजन करके घर लौट रहे थे। आदर्श चौराहे पर पहुंचे, तो उसे पानी की जरूरत पड़ी। पिकेट ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों से बगल में स्थित हैंडपंप से बोतल में पानी मांगा। दिव्यांग के अनुसार इस बात को लेकर पुलिसकर्मी उसे गाली देकर पिटाई करने लगे। ट्राई साइकिल पर बैठा दिव्यांग उनसे नहीं मारने की गुहार लगाता रहा, पर वह ताबड़तोड़ उसकी पिटाई करते रहें। पीड़ित दिव्यांग सचिन सिंह ने बताया, ''मैं भोजन करने के बाद घर के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में सड़क पर कछुआ मिल गया। मैं दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पोखरे में छोड़ कर आ रहा था, तभी आदर्श चौराहे पर 2 पीआरडी के जवान दिखे। मैंने उनसे पीने के लिए पानी मांगा, तो वह लोग गाली देने लगे और मारने पीटने लगे।

मैंने मामले को समझकर अपनी ट्राई साइकिल को आगे बढ़ाया, तो एक जवान ने फिर दौड़कर आया, मेरी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिसवाले हमको रात में कोतवाली ले गए। कोतवाली में अन्य पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग देखकर हमे छोड़ने को कहा, तब दोनों पुलिसकर्मियों ने वहां से छोड़ा।
रविवार की सुबह सपा ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया। सपा ने लिखा. ''देवरिया से आई ये दर्दनाक और बेरहम बर्बर वीडियो देखिए... एक दिव्यांग ने पुलिसकर्मियों से पीने का पानी मांग लिया तो योगी जी के पुलिसकर्मियों ने उस दिव्यांग को बर्बरता से पीटा, यही योगीराज में बर्बर ,बेलगाम पुलिस के कारनामे हैं ,कुछ घटनाएं प्रकाश में आ जाती हैं, लेकिन बहुत कुछ ऐसा घटित हो रहा जो पता तक नहीं चलता। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया है।''
रूद्रपुर कोतवाल नवीन सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात दोनों जवान पीआरडी के हैं। दोनों जवानों अभिषेक सिंह और राजेंद्र मणि को ड्यूटी से हटा दिया गया है। CDO ने इस संबंध में जांच कमेटी गठित की है। रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।