पुलिस काॅन्स्टेबल हुआ साइबर ठगी का शिकार, लगा 1.70 लाख का चूना!

पुलिस काॅन्स्टेबल हुआ साइबर ठगी का शिकार, लगा 1.70 लाख का चूना!

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, कॉन्स्टेबल के पास एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा कि सर, बैंक से बोल रहा हूं। आपके कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट reward points आज लैप्स हो रहे हैं। इसलिए इन्हें कैश करवा लीजिए। इसी के साथ ठग ने कॉन्स्टेबल को एक लाख 70 हजार का चूना लगा दिया। 

जानकारी के मुताबिक, यह धोखाधड़ी रेलवे के सूचना अधिकार सेल में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई है। साइबर ठगों ने हेड कॉन्स्टेबल को कॉल किया था और खुद को प्राइवेट बैंक का एजेंट बताया था। आरोपी ने कॉन्स्टेबल से कहा कि ऑपके रिवार्ड पॉइंट खत्म होने वाले हैं। इन्हें कैश करवा लीजिए।

ठग ने कॉन्स्टेबल से कहा कि रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश कराने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद पुलिसकर्मी ने ठग के द्वारा बताया गया एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया। कॉन्स्टेबल ने जैसे ही एप डाउनलोड किया और उसमें अपनी डिटेल डाली, वैसे ही कुछ देर बाद कॉन्स्टेबल के मोबाइल पर मैसेज आने लगे।

ये मैसेज बैंक खाते से राशि डेबिट होने को लेकर थे. कॉन्स्टेबल ने जब देखा कि उसके खाते से धीरे-धीरे एक लाख 70 हजार रुपए कट चुके हैं तो उसके होश उड़ गए। उसने तुंरत इस मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद साइबर टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।