लोगों की आस्था से हुआ खिलवाड़! मंदिर की नींव में रखी 17KG चांदी की ईंट निकली नकली  

लोगों की आस्था से हुआ खिलवाड़! मंदिर की नींव में रखी 17KG चांदी की ईंट निकली नकली  

राजस्थानः नागौर के खरनाल स्थित वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में लोगों की आस्था से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। यहा हो रहे मंदिर निर्माण के लिए नींव में हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता अजय चौटाला की ओर चांदी की ईंट रखी गई थी। जांच में ये चांदी ईंट नकली पाई गई है। इससे मंदिर निर्माण करा रही अखिल भारतीय वीर तेजा जन्मस्थली संस्थान के पदाधिकारी भी हैरान हैं। 
मामले को लेकर संस्थान के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस वार्ता की। संस्थान के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने बताया कि नींव में रखी गई चांदी की ईंट नकली है। इसकी जानकारी चौटाला परिवार को दी गई है। शुक्रवार को चौटाला परिवार के लोग नागौर आएंगे और दूसरी ईंट नींव में रखेंगे।
बीती 16 फरवरी को जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था, इस दौरान जेसीबी का पंजा चांदी की ईंट में लग गया और उसका कोना टूट गया। इससे पता चला कि ईंट में केवल ऊपरी परत ही चांदी की है, अंदर का शीशा भरा हुआ है।  इसके बाद मामले की सूचना चौटाला परिवार को दी गई। मामले ने तूल पकड़ा तो अखिल भारतीय वीर तेजा जन्मस्थली संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।
  
बतादें कि हरियाणा का चौटाला परिवार एक बड़ा राजनैतिक परिवार है। चौटाले परिवार ने तेजाजी का मंदिर बनाने के लिए करोड़ों रुपये देने का ऐलान किया था। अब तक पांच करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। कमेटी का कहना है कि जो व्यक्ति मंदिर के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है वो कुछ लाख रुपए के लिए नकली ईंट क्यूं देगा। कमेटी ने आशंका जताई है कि चोटाला परिवार ने जिस व्यक्ति को ईंट बनाने की जिम्मेदारी दी या जिससे बनवाई है वह गड़बड़ कर सकता है। संस्थान के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस स्तर पर भी चुक हुई हैं उसकी स्थिति साफ होनी चाहिए।