लोगों ने सेब लूटने के बाद मुर्गियों से भरी पिकअप लूटी, देखें वीडियो

लोगों ने सेब लूटने के बाद मुर्गियों से भरी पिकअप लूटी, देखें वीडियो

महराजगंजः पंजाब में सेबों से भरे ट्रक को लूटने के बाद अब महराजगंज में मुर्गियों से भरी पिकअप गाड़ी लूटने का मामला सामने आया है। इसकी वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें लोग पंजाब हैशटैग के सेबों के मामले की वीडियो के साथ हैशटैग करके शेयर कर रहे है। दरअसल, जिले के कोल्हुई क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव के पास सुबह कोहरे के वजह से एक मुर्गी लोड पिकअप पलट गई। जानकारी के अनुसार मुर्गी लोड पिकअप कोल्हुई से नौतनवा की तरफ जा रही थी। जैसे ही गुलरिहा गांव के पास पहुंची तो कोहरे की वजह से गड्ढे में चली गयी। पिकअप पलटते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हर कोई मुर्गी पकड़ने में जुट गया। जिसके हाथ जितनी मुर्गी आयी लेकर मौके से निकल लिया। कुछ तो बोरी लेकर पहुंच गए थे। बहरहाल इस हादसे में चालक को कोई चोट नहीं आई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। मुर्गियों से भरी पिकअप नौतनवा की तरफ जा रही थी। घने कोहरे की वजह से चालक जब तक कुछ समझता पिकअप गहरे गड्ढे में पलट गई। गाड़ी पलटने से मुर्गियों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। इधर, बिखरी मुर्गियों को लोगों ने उठाया और चलते बने। चालक ने बताया कि हजारों रुपये की मुर्गियां गायब हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा और ग्रामीणों को मुर्गी वापस करने की चेतावनी दी।

गौर हो कि 4 दिसम्बर को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सेबों से भरे ट्रक लूटने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों पर मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया था। वहीं, पटियाला के राजविंदर सिंह और मोहाली के गुरप्रीत सिंह ने कश्मीर के बारामुला जिला के सेब व्यापारी को 9 लाख 12 हजार 543 रुपये का चेक दिया। उन्होंने व्यापारी को ये चेक फतेहगढ़ साहिब के SSP डॉ. रवजोत ग्रेवाल की मौजूदगी में सौंपा था, लेकिन अब देखना यह होगा क्या बेचारे पिकअप चालक की मुर्गियां लूटने के मामले में पुलिस लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर उसे इंसाफ दिला पाएंगी या कोई इस बेचारे चालक की मदद करने के लिए आगे आएगा।