भागवत ही मनुष्य को भवसागर से पार लगाती है- आचार्य शिव

भागवत ही मनुष्य को भवसागर से पार लगाती है- आचार्य शिव
ऊना/सुशील पंडित:उपमण्डल बंगाणा की उपली राजली गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथा व्यास आचार्य शिव कुमार शर्मा ने कई अनमोल सूत्र दिए। उन्होंने कहा कि विषय विकारों से मुक्त जीवन ही मर्यादित जीवन है। परमात्मा ने मनुष्य को यह सुंदर जीवन सुंदर कार्य करने के लिए दिया है। हमें समाज और राष्ट्र के हित में अपना समय, बुद्धि और अपना जीवन लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एकाग्र मन से कथा श्रवण करनी चाहिए। क्योंकि श्री मद भागवत कथा ही मनुष्य को भवसागर से पार लगाती है। बुधवार को कथा विराम के बाद आरती ओर उसके बाद सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुदेश शर्मा , संजीव कांनगो, राजेश शर्मा, हंसराज, संतोष कुमारी, उषा देवी ,पवन कुमारी, अंजू वाला, के अलावा अनेक भक्त शामिल रहे