पंजाब नैशनल बैंक शाखा तलमेहड़ा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

पंजाब नैशनल बैंक शाखा तलमेहड़ा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक शाखा तलमेहड़ा में वीरवार को तलमेहड़ा में एक दिवसीय जिला सेवा बिधिक प्राधीकरण निशुल्क शिविर आयोजित जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत में  स्थित पंजाब नैशनल बैंक शाखा तलमेहड़ा में एक दिवसीय जिला सेवा बिधिक प्राधीकरण निशुल्क कानूनी सहायता हेतु जागरूकता शिविर आयोजित करवाया गया।

जिसमें जिला लीगल सर्विस अथोरिटी के सचिव व न्यायधीश नव कमल की अध्यक्षता में क्षेत्र की जनता को जिला सेवा विधिक प्राधीकरण अथोरिटी द्वारा दी जा रही निशुल्क कानूनी सहायता हेतु जागरूक किया गया। जिसमें फ्री कानूनी सहायता जिसमें तीन लाख से कम इनकम हेतु स्वर्ण परिवारों को भी निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें उस परिवार सदस्यों को बकील सहित अन्य कागजातों का खर्च भी नहीं भरना पड़ेगा। गरीव व पात्र परिवारों को सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही अन्य कानूनी सहायता हेतु भी जागरूक किया गया।व उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर तहसील पैरा लीगल बल्टियर अमर चंद शर्मा, जतिंदर कुमार  ने लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर  पंजाब नैशनल बैंक शाखा तलमेहड़ा के मैनेजर जसपाल सिंह, सुरेन्द्रा सिंह,दीपक रणौत, पार्वती देवी  सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।